UMANG App के जरिये मिनटों में चेक करें अपना पीएफ अकाउंट....
कर्मचारी अपनी सैलरी का एक हिस्सा पीएफ अकाउंट में जमा करते हैं। आपको बता दें कि पीएफ अकाउंट में जितनी राशि कर्मचारी द्वारा जमा की जाती है उतना ही योगदान कंपनी द्वारा ही दिया जाता है। पीएफ अकाउंट में जमा राशि पर सरकार द्वारा ब्याज दिया जाता है। हाल ही में सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) के ब्याज दर को बढ़ा दिया है। कर्मचारी को समय-समय पर अपना पीएफ बैलेंस अमाउंट चेक करना चाहिए। कर्मचारी कई तरीकों से बैलेंस अमाउंट को चेक कर सकते हैं। कर्मचारी ऑनलाइन तरीके से भी पीएफ बैलेंस को चेक कर सकते हैं। इसके अलावा ऑफलाइन तरीका यानी एसएमएस के जरिये भी बैलेंस को चेक किया जा सकता है।
ऑनलाइन कैसे बैलेंस को चेक कर सकते हैं?
कोई भी कर्मचारी ईपीएफओ की अधिकारिक वेबसाइट यानी आधिकारिक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के जरिये भी बैलेंस को चेक कर सकते हैं। इसके अलावा वह उमंग ऐप (UMANG App) के जरिये भी बैलेंस को चेक कर सकते हैं। कर्मचारी को बैलेंस चेक करने के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAAN) का होना जरूरी है। इसी के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी होना जरूरी है।
कैसे करें बैलेंस चेक
आप सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से उमंग ऐप को डाउनलोड करें।
इसके बाद आपको उमंग ऐप पर लॉग-इन करना है।
आप मोबाइल नंबर, मेरी पहचान, डिजिलॉकर के जरिये लॉग-इन कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन के बाद आपको उमंग ऐप के सर्च पर ‘सर्विसेज’लिखना है और सर्च करना है।
अब आपको ईपीएफओ की सर्विस शो होगी। अब आप सर्विस ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
यहां आपको अपने पीएफ अकाउंट को बैलेंस चेक करने के लिए पासबुक पर क्लिक करें।
पासबुक पर आपको इंप्लॉई सेंट्रिक सर्विस और जनरल सर्विस में से इंप्लॉयर सेंट्रिक सर्विस को सिलेक्ट करना है।
अब आप अपना यूएएन नंबर दर्ज करें।
इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
अब आप ओटीपी दर्ज करें और ओके पर क्लिक करें।
इसके बाद आपका ईपीएफ अकाउंट ओपन हो जाएगा और आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।