हाथरस/सहपऊ: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के नगला कली गांव में बृहस्पतिवार को एक सनसनीखेज वारदात ने सबको दहला दिया। प्रेम-त्रिकोण में उलझे रिश्तों का अंजाम इतना भयानक होगा, किसी ने सोचा न था। 24 वर्षीय गौरी, जो कि पहले से शादीशुदा थी, अपने पति आदित्य को छोड़कर देवर (रिश्ते का) करन के साथ रह रही थी। लेकिन जब यह बात आदित्य को पता चली, तो वह अपने तीन दोस्तों के साथ गांव पहुंचा और चाकू से गौरी की हत्या कर दी। झगड़े में उसका एक दोस्त अमन भी मारा गया।

क्या है मामला?

गौरी ने तीन साल पहले कासगंज के आदित्य से प्रेम विवाह किया था, लेकिन जल्द ही दोनों के बीच रिश्ते खराब हो गए। इस बीच गौरी का प्रेम संबंध आदित्य के रिश्ते के भाई करन से हो गया। 26 जून को दोनों घर छोड़कर करन की मौसी के गांव नगला कली में रहने लगे।

हमला सुनियोजित था

गौरी और करन के बारे में पता चलते ही आदित्य ने पहले रेकी की और फिर अपने तीन दोस्तों के साथ दो बाइक पर नगला कली पहुंच गया। गांव के चबूतरे पर करन और गौरी को साथ देखकर आदित्य भड़क उठा। झगड़ा शुरू हुआ और देखते ही देखते विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया।

गौरी पर ताबड़तोड़ चाकू से वार

गौरी जब झगड़ा रोकने आई, तो आदित्य ने चाकू से उस पर कई वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। करन ने गौरी को बचाने की कोशिश की, तो उस पर भी ईंट और लाठियों से हमला हुआ। बचाव में करन ने भी ईंट उठाकर फेंकी, जो आदित्य के दोस्त अमन के सिर पर लगी और वह भी बुरी तरह घायल हो गया।

10 मिनट में सब खत्म

पूरे घटनाक्रम में महज 10 मिनट लगे। आसपास के लोग चीख-पुकार सुनकर दौड़े, तब तक आदित्य और उसके दो दोस्त भाग गए। अमन वहीं पड़ा रहा, जबकि प्रेमी करन घायल हालत में गौरी के शव से लिपटकर विलाप करता रहा। कुछ देर बाद पुलिस पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल भेजा, मगर अमन की भी रास्ते में मौत हो गई।

पुलिस और प्रशासन की चूक?

घटना से पहले करन ने गौरी के साथ कोर्ट मैरिज की तैयारी भी शुरू कर दी थी। दोनों बालिग थे, लेकिन जब करन सादाबाद कोतवाली गया तो पुलिस ने अनदेखी कर दी। यदि पुलिस ने तब मामले की गंभीरता को समझा होता, तो संभवतः यह हत्या रोकी जा सकती थी।

अधिकारियों का बयान

डीआईजी प्रभाकर चौधरी और एसपी चिरंजीवनाथ सिन्हा ने घटना को पारिवारिक विवाद और प्रेम-संबंधों की परिणति बताया है। FIR दर्ज कर ली गई है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।