कानपुर । महानगर के चकेरी थानाक्षेत्र के कांशीराम हॉस्पिटल के कैंपस में बने सीएमओ ऑफिस के पीछे झाड़ियों में महिला का शव मिला। महिला की रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। इतना ही नहीं, पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को जलाया गया। दो से तीन दिन पुराना शव बताया जा रहा है। डीसीपी पूर्वी एसके सिंह स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।