10 साल के लिए ऑस्कर से बैन हुए विल स्मिथ
ऑस्कर कार्यक्रम के दौरान कॉमेडियन क्रिस राक को थप्पड़ मारने के चलते विल स्मिथ पर ऑस्कर में जाने पर 10 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि इस बार विल स्मिथ को किंग रिचर्ड फिल्म में शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है।लेकिन अचानक हुए थप्पड़ कांड से ऑस्कर की सारी चर्चा विल स्मिथ की तरफ मुड़ गई। एकेडमी आफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज के प्रेसीडेंट डेविड रुबिन और चीफ एक्जीक्यूटिव डान हडसन ने इस संबंध में जारी बयान में कहा कि 94वां आस्कर समारोह कई लोगों के लिए बहुत अहम था।लेकिन विल स्मिथ के अस्वीकार्य व्यवहार के कारण उनके उल्लास के क्षणों पर पानी फिर गया। हालांकि इस घटना के बाद विल स्मिथ ने क्रिस राक से माफी मांगी थी और एक अप्रैल को एकेडमी से इस्तीफा दे दिया था।