तेल तिलहन बाजार में मिलाजुला रहा कारोबार
नई दिल्ली । देश के थोक तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को कारोबार का मिलाजुला रुख देखा गया। एक ओर मांग कमजोर रहने और सस्ते आयातित तेलों की बहुतायत के दवाब में मूंगफली तेल तिलहन कीमतों में गिरावट आई, वहीं पहले भाव कम रहने की वजह से सोयाबीन तिलहन और मामूली मांग निकलने से बिनौला तेल कीमतों में मामूली सुधार है। सरसों तेल तिलहन, सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल की कीमतें पूर्वस्तर पर बंद हुईं। सूत्रों ने कहा कि मूंगफली की अगली फसल अगले महीने राजस्थान में आना शुरु हो जायेगी। इसके अलावा सस्ते आयातित तेलों की बहुतायत के दवाब और इसके मुकाबले मूंगफली तेल तिलहन का दाम लगभग दोगुना बैठने की वजह से मांग कमजोर होने के कारण मूंगफली तेल तिलहन कीमतों में गिरावट है। सोयाबीन के भाव पहले काफी कम थे और उसमें मामूली सुधार है। फसल की कमी के बीच हल्की मांग होने के कारण बिनौलातेल कीमत में भी सुधार आया। उन्होंने कहा कि खुले बाजार में सरसों अपने न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी: से 10 से 12 प्रतिशत नीचे बिक रहा है जबकि देशी सूरजमुखी एमएसपी से 20 से 30 प्रतिशत नीचे है।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे: सरसों तिलहन 5,450-5,500 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपए प्रति क्विंटल, मूंगफली 7,340-7,390 रुपए प्रति क्विंटल, मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) 17,800 रुपए प्रति क्विंटल, मूंगफली रिफाइंड तेल 2,605-2,890 रुपए प्रति टिन, सरसों तेल दादरी 10,000 रुपए प्रति क्विंटल, सरसों पक्की घानी 1,705 -1,800 रुपए प्रति टिन, सरसों कच्ची घानी 1,705 -1,815 रुपए प्रति टिन, तिल तेल मिल डिलिवरी 18,900-21,000 रुपए प्रति क्विंटल, सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली 9,750 रुपए प्रति क्विंटल, सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर 9,700 रुपए प्रति क्विंटल, सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,025 रुपए प्रति क्विंटल, सीपीओ एक्स-कांडला 7,900 रुपए प्रति क्विंटल, बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा) 8,450 रुपए प्रति क्विंटल, पामोलिन आरबीडी, दिल्ली 9,150 रुपए प्रति क्विंटल, पामोलिन एक्स कांडला- 8,250 रुपए (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल, सोयाबीन दाना 5,065-5,160 रुपए प्रति क्विंटल, सोयाबीन लूज 4,830-4,925 रुपए प्रति क्विंटल और मक्का खल (सरिस्का) 4,015 रुपए प्रति क्विंटल।