भारी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
आईटी, बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों में भारी गिरावट के कारण बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी में करीब एक फीसद की गिरावट आई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 656.04 अंक या 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,098.82 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 174.65 अंक या 0.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,938.40 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में इंफोसिस में सबसे ज्यादा 2.85 फीसद की गिरावट आई। अन्य आईटी शेयरों में टीसीएस 1.87 फीसद, विप्रो 1.52 फीसद और एचसीएल टेक 1.70 फीसद गिरे। एशियन पेंट्स में 2.71 फीसद, एचयूएल में 2.41 फीसद, बजाज फाइनेंस में 2.07 फीसद और कोटक बैंक में 1.86 फीसद की गिरावट आई।