लखनऊ उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए 14 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान होगा। दूसरे चरण की 55 सीटों के लिए सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भी कर दिया है और इनकी सूची भी फाइनल हो गई है। चुनाव के मैदान में कई मंत्री और नामचीन चेहरे भी हैं। दस मार्च को परिणाम भी आ जाएगा। आइये जानते हैं कि इस चरण में प्रमुख दलों के कौन-कौन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

यूपी विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण की 55 सीटों की तस्वीर अब साफ हो गई है। अब कुल 586 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस चरण में सहारनपुर, मुरादाबाद व बरेली मंडल के नौ जिलों सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली तथा शाहजहांपुर में चुनाव होंगे। इस चरण में करीब दो करोड़ से अधिक मतदाता 14 फरवरी को अपने प्रत्याशियों को चुनेंगे।