शेयर बाजार तेजी के साथ बंद , सेंसेक्स 809 अंक उछला
मुम्बई । भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को भारी बढ़त के साथ बंद हुआ। बाजार में ये बढ़त दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही खरीददारी हावी रहने से आई है। आज कारोबार के दौरान आईटी कंपनियों के शेयरों में उछाल आया। इस दौरान बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1 फीसदी बढ़ा। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज 809.53 अंक या 1.00 फीसदी की शानदार बढ़त लेकर 81,765.86 अंक पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 240.95 अंक तकरीबन 0.98 फीसदी बढ़कर 24,708.40 पर बंद हुआ।
आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 शेयर बढ़त पर बंद हुए। टीसीएस, इंफोसिस, टाइटन, भारती एयरटेल और बजाज फाइनैंस सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, एचयूएल, पावर ग्रिड, एमएंडएम, कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व, रिलायंस, टाटा स्टील, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, एसबीआईI, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, अदाणी पोर्ट्स, मारुति, जेएसडब्यू स्टील, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी बैंक और आईटसी के शेयर भी लाभ में रहे।
वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल 3 शेयर ही गिरावट पर बंद हुए। एनटीपीसी में 0.98, एशियन पेंट्स में 0.30 और इंडसइंड बैंक में 0.10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी।
आज निफ्टी के 41 शेयर बढ़त लेकर बंद हुए। केवल 9 शेयरों में गिरावट आई। आईटी शेयरों ने बाजार में सबसे ज्यादा उछाल रहा। निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.95 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ, जिसमें टीसीएस, इंफोसिस और एलटीआईमाइंडट्री सबसे आगे रहे। ये इंडेक्स इंट्राडे ट्रेड के दौरान 45,027.95 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। निफ्टी पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडेक्स को छोड़कर, अन्य सेक्टोरल इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए। व्यापक बाजारों की बात करें तो निफ्टी मिडकैप100 और निफ्टी स्मॉलकैप100 इंडेक्स 0.57 फीसदी और 0.83 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं गत कारोबारी सत्र में बाजार में हल्की बढ़त थी।
इससे पहले आज सुबह सेंसेक्स और निफ्टी की हल्की बढ़त के साथ शुरुआत हुई। यह बढ़त अमेरिकी बाजारों में मजबूती को देखते हुए आई है। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 129.52 अंक बढ़कर 81,085.85 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 29.70 अंक ऊपर चढ़कर 24,497 पर पहुंच गया