यूपी के बलिया जिले में प्रचंड गर्मी जानलेवा बन चुकी है। हीट वेव के कारण लोगों की जान पर आफत बन गई है। हालात चिंताजनक बन चुके हैं। भीषण गर्मी के बीच  जिला अस्पताल में 8 दिनों में 121 लोगों की मौत से हड़कंप मचा है। इन मौतों से जिला प्रशासन सकते में आ गया है। आंकड़ों को कंट्रोल करना शुरू कर दिया गया है। जिला अस्पताल की जिस बीएसटी में मरीजों के रेफर होने, बीमारी और मौत की जानकारी दर्ज की जाती है उसे हटा दिया गया है।

रविवार सुबह सीएमओ के साथ डीएम ने एक बयान जारी किया। इसमें उन्होंने गर्मी और हीट स्ट्रोक से मौत होने से इंकार किया। कहा कि लखनऊ से आए एक्सपर्ट की टीम अस्पताल में हुई मौतों का राज खोलेगी। यहीं नहीं ये भी कहा कि हीट स्ट्रोक से मौत के संबंध में बयान देने पर ही तत्कालीन सीएमएस डॉ. यहां से हटा दिया गया है। 

बलिया जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच हर घंटे पांच से छह मरीज इमरजेंसी में भर्ती हो रहे हैं। इतना ही नहीं तमाम प्रयासों के बावजूद मौत का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। आलम यह है मरीजों की मौत विभिन्न बीमारियों की चपेट में आने से हो रही है। इस कारण प्रशासनिक स्तर पर खलबली मची है।