नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान देकर पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो चौतरफा घिरते दिख रहे हैं। भारत में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होने लगा है। इतना ही नहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर भी विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी का भी बड़ा बयान आ गया है। केंद्रीय मंत्री लेखी ने भुट्टो के बयान को पूरी तरीके से बेबुनियाद बताकर कहा कि यह पाकिस्तान और उनके दिवालियेपन को दिखाता है। अपने बयान में लेखी ने कहा कि बिलावल भुट्टो ने जिस प्रकार का बेबुनियाद बयान दिया है वो पाकिस्तान और उनके मानसिक दिवालियेपन को दर्शाता है। 
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि ये असफलता की ओर बढ़ते हुए पाकिस्तान और वहां के एक असफल नेता का बयान है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जिन लोगों को शह देता आया है उसके बारे में बात करने का समय आ गया है। लेखी ने साफ तौर पर कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जिस दुनिया में कोई मान्यता नहीं मिलती। जिस प्रकार से इनके देश को नजरअंदाज किया जाता है उसी प्रकार से इनके बयान को भी नजरअंदाज करना चाहिए। इससे पहले अनुराग ठाकुर ने भी कहा कि 1971 में आज ही के दिन जिस तरह सेना ने पाकिस्तान की सेना को धूल चटाई थी शायद उसका दर्द उन्हें अभी तक है। उसके बाद भी पाकिस्तान आतंकवादियों को पैदा करनेबढ़ाने के लिए लगातार प्रयास करता रहा।