शुभमन गिल के खिलाफ स्कैम आरोप, गुजरात बेस्ड कंपनी से जुड़ा मामला
Shubman Gill: शुभमन गिल चर्चा में है. उधर ऑस्ट्रेलिया में वो सुर्खियों में सिडनी टेस्ट में खेलने को लेकर हैं. तो इधर एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके 450 करोड़ के घोटाले में फंसने की खबर है. रिपोर्ट्स की मानें तो शुभमन गिल समेत गुजरात टाइटंस के कई और खिलाड़ी, जिनमें साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया और मोहित शर्मा का नाम है, वो भी स्कैम में शामिल हैं. 450 करोड़ रुपये का ये स्कैम गुजरात बेस्ड कंपनी BZ Group से जुड़ा है. इस मामले में गुजरात क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट यानी CID की तरफ से सभी क्रिकेटरों को समन भेजा गया है.
करोड़ों के स्कैम में शुभमन गिल का नाम
BZ Group ने इन्वेस्टर्स को बैंक से ज्यादा इंटरेस्ट रेट देने का वादा किया था. लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो इन्वेस्टर्स ने मामले की शिकायत पुलिस में की है. रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों ने भी पॉन्जी स्कीम में पैसा लगा रखा है. इसी को लेकर CID अब उनसे पूछताछ करेगी. रिपोर्ट के मुताबिक गिल ने 1.95 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किए हैं, जबकि बाकी खिलाड़ियों ने छोटी रकम लगाई है. चूंकि गिल अभी ऑस्ट्रेलिया में हैं लिहाजा CID उनसे वापस लौटने पर सवाल कर सकती है.
स्कैम में एक गिरफ्तारी की खबर
रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात की CID ने इस मामले में एक गिरफ्तारी की है. उसने पिछले महीने BZ Group स्कैम से जुड़े भूपेंदर सिंह झाला को महसाना जिले से गिरफ्तार किया है. भूपेंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अब तक गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों के भी इंटरेस्ट नहीं दिए हैं.
शुभमन गिल का ऑस्ट्रेलिया दौरा
शुभमन गिल के ऑस्ट्रेलिया दौरे की बात करें तो उनकी शुरुआत ही इंजरी के साथ हुई थी. इसी वजह से वो पर्थ में पहला टेस्ट नहीं खेल सके थे. उसके बाद एडिलेड में उन्होंने पिंक बॉल टेस्ट खेला, जहां उन्होंने पहली पारी में 31 रन जबकि दूसरे में 28 रन बनाए. ब्रिसबेन में खेले तीसरे टेस्ट में भी वो बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे, जिसके बाद मेलबर्न में खेले चौथे टेस्ट से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया. हालांकि, टीम मैनेजमेंट ने कहा कि ये फैसला कॉम्बिनेशन को देखते हुए लिया गया है. अब एक बार फिर से उनके 5वें टेस्ट में लौटने की खबर है.