एसबीआई ने फिर बढ़ाई अमृत कलश योजना की तारीख
नई दिल्ली । भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सर्वाधिक ब्याज दर देने वाली स्पेशल एफडी स्कीम अमृत कलश योजना की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। इस बारे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक सर्कुलर भी जारी किया है। सर्कुलर के मुताबिक एसबीआई अमृत कलश योजना की तारीख को आगे बढ़ा कर 31 दिसंबर कर दिया गया है। इससे पहले इस योजना में निवेश करने की आखिरी तारीख 15 अगस्त 2023 थी। बता दें कि अमृत कलश फिक्सड डिपॉजिट जमा योजना 15 अगस्त 2023 तक वैलिड है। भारतीय स्टेट बैंक ने अमृत कलश योजना को 12 अप्रैल 2023 को लॉन्च किया था। यह एसबीआई की खास योजना है। यह स्पेशल एफडी योजना घरेलू और साथ ही एनआरआई ग्राहकों के लिए भी है। एसबीआई अमृत कलश डिपॉजिट स्कीम में निवेशक 2 करोड़ से कम राशि 400 दिनों के टेन्योर के लिए निवेश कर सकते हैं। इस एफडी स्कीम के निवेशकों को मासिक, तिमाही और छमाही अंतराल पर ब्याज का भुगतान किया जाता है। एसबीआई अपने नियमित ग्राहकों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई की अमृत कलश योजना में क्रमशः 7.1 फीसदी और 7.6 फीसदी का ब्याज दे रहा है। एसबीआई अमृत कलश जमा योजना 2 करोड़ रुपए से कम की रिटेल एफडी पर लागू है। ये नई जमा योजना और रिन्यूएल पर लागू होगा।