लेबनान में बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के बीच भारत और अमेरिका ने अपने-अपने नागरिकों के लिए यात्रा सलाह जारी की है। दोनों देशों ने अपने नागरिकों से लेबनान की यात्रा योजनाओं पर पुनर्विचार करने के साथ ही सावधानी बरतने का आग्रह किया है। वहीं, बेरूत में रूसी दूतावास ने भी देश के दक्षिणी हिस्से में स्थिति सामान्य होने तक अपने नागरिकों से लेबनान की यात्रा करने से परहेज करने की सलाह दी है। भारतीय दूतावास ने कहा, मौजूदा स्थिति को देखते हुए लेबनान में सभी भारतीय नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। बेरूत में भारतीय दूतावास के साथ इमेल पता cons.beirut@mea.gov.in या आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +961-76860128 ks के माध्यम से संपर्क में बने रहें। अमेरिकी दूतावास ने भी लेबनान की मौजूदा स्थिति पर प्रकाश डाला और अपने नागिरकों से लेबनान की यात्रा करने की किसी भी योजना पर दृढ़ता से पुनर्विचार करने की चेतावनी दी। अमेरिकी दूतावास ने कहा, लेबनान में फिलहाल सुरक्षा वातावरण जटिल बना हुआ है, जिसके जल्द बदलने की संभावना है। दक्षिणी लेबनान, लेबनान-सीरिया सीमा क्षेत्र और शरणार्थी बस्तियों सहित कुछ क्षेत्रों की यात्रा करने से बचने की चेतावनी दी जाती है। बता दें कि 7 अक्तूबर को इस्राइल पर हमास ने हमला कर दिया, जिसके बाद इस्राइल द्वारा गाजा में सैन्य अभियान चलाया गया। इससे लेबनान और इस्राइल के बीच तनाव तेजी से बढ़ गया। लेबनान का ईरान समर्थित उग्रवादी समूह हिजबुल्लाह इस्राइल में मिसाइल, मोर्टार और ड्रोन दाग रहा है। वहीं, इस्राइल ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिससे पहाड़ी सीमा के दोनों ओर के हजारों लोग भाग गए हैं।