स्पेन में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम पूरी तरह फ्री
स्पेन । स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने ट्रेनों में यात्रियों को मुफ्त सफर करने का तोहफा दिया है। नेशनल रेल ऑपरेटर रेनफे की 300 किलोमीटर से कम की यात्रा को 1 सितंबर से 31 दिसंबर तक के लिए निशुल्क यात्रा करने की छूट सभी यात्रियों को होगी। इसमें लंबी दूरी की यात्रा और सिंगल जर्नी की टिकट वालों को यह सुविधा प्राप्त नहीं होगी।
स्पेन के परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार फ्यूल और एनर्जी को बचाने तथा कीमतों को बढ़ने से रोकने के लिए, पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बढ़ावा दिया जा रहा है। पिछले महीने जर्मनी ने भी 10 डॉलर में मंथली अनलिमिटेड ट्रैवल टिकट जारी करने का निर्णय लिया है। स्पेन सरकार महंगाई से राहत दिलाने के लिए तथा एनर्जी खर्च को कम करने के लिए सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को निशुल्क या बहुत कम दरों पर अपने नागरिकों को उपलब्ध करा रही हैं।