राष्ट्रपति कानेल के पांच साल के नए कार्यकाल को मंजूरी
हवाना । क्यूबा की नेशनल असेंबली ने राष्ट्रपति मिगेल डियास-कानेल के पांच साल के नए कार्यकाल को मंजूरी दे दी। द्वीपीय देश के गहरे आर्थिक संकट में घिरे होने के दौरान यह फैसला किया गया। नेशनल असेंबली के 400 से अधिक प्रतिनिधियों ने बुधवार तड़के पद ग्रहण किया और फिर सरकार के नेतृत्व तथा राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए सदन की बैठक बुलाई। ये प्रतिनिधि देश में मार्च में हुए चुनाव में चुने गए थे। सदन के कुल 462 सदस्यों में से 459 ने डियास-कानेल के कार्यकाल को और पांच साल के लिए बढ़ाने के पक्ष में वोट किया।
उपराष्ट्रपति सल्वाडोर वाल्डेस मेसा को भी दोबारा उनके पद के लिए चुना गया। उन्हें 439 सदस्यों का समर्थन मिला। राष्ट्रपति डियास-कानेल (63) ने कहा कि खाद्य उत्पादन और निर्यात में वृद्धि पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश की ‘‘आर्थिक मंच पर लड़ी जा रही लड़ाई’’ में मुद्रास्फीति को नियंत्रित करना प्राथमिकता है। राष्ट्रपति डियास-कानेल के कार्यकाल की पुष्टि का फैसला उस समय में लिया गया है, जब क्यूबा की अर्थव्यवस्था हाल के वर्षों में चरमरा गई है।