हिसाब ना मिलने से पुलिस ने अवैध शराब का ट्रक किया जब्त
शहडोल जिले के गोहपारू थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब का परिवहन करते हुए वाहन जब्त किया है। सैकड़ों पेटियां शराब का हिसाब नहीं मिला है। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है, पूछताछ की जा रही है। वाहन समेत जब्त शराब की कुल कीमत करीब 17 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार मंगलवार रात्रि मुखबिर द्वारा गोहपारू थाना पुलिस को सूचना देकर बताया गया कि एक मिनी ट्रक में अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जाने वाला है। इसके बाद थाने के सामने नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की गई। इस दौरान एक मिनी ट्रक क्रमांक (एमपी 18 जीए 4358) वहां से गुजर रहा था। वाहन को रोककर चालक मुकेश चौधरी निवासी ग्राम पिपरिया से ट्रक में लोड शराब के बारे में वैध दस्तावेज के बारे में पूछताछ की गई तो उसने दो बिल दिखाए। जिसमें अंग्रेजी शराब की 51 पेटी तथा देशी शराब के 28 पेटी का बिल था। जबकि वाहन में करीब सवा सौ पेटी से अधिक अंग्रेज शराब की पेटियां लोड थीं। इसे मानपुर के रास्ते उमरिया जिला में परिवहन किए जाने की बात सामने आई है। इस प्रकार थोड़ा बिल दिखाकर अवैध रूप से सैकड़ों पेटी शराब का परिवहन किया जा रहा था।