वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे। वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे और पूरी हो चुकीं 1000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 18 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही 305 करोड़ रुपये से अधिक लागत की आधा दर्जन से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के लोगों को बड़ी सौगात देने के लिए तैयार हैं। इन परियोजनाओं में सड़क, छह घाटों पर जेट्टी निर्माण समेत गंगा घाटों का पुनरोद्धार शामिल है। हालांकि इन परियोजनाओं की सूची को प्रधानमंत्री कार्यालय से स्वीकृति मिलना अभी शेष है।

भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने पीएम के आगमन की जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय प्रवास में वह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सात जुलाई को दोपहर तीन बजे पीएम मोदी हरहुआ-सारनाथ रिंग रोड पर जनसभा को संबोधित करेंगे। परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।पीएम मोदी सात जुलाई को वाराणसी में ही रात्रि विश्राम करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन की प्रारंभिक सूचना मिलते ही तैयारियों के क्रम में भाजपा में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। प्रशासन पूर्ण परियोजना की जमीनी हकीकत देखने में जुट गया है। जनसभा के लिए स्थल की तलाश भी शुरू हो गई है।