तेल कंपनियों ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के दाम....
कच्चे तेल की कीमत में बुधवार को कमजोरी देखी जा रही है। ब्रेंट क्रूड हल्की गिरावट के साथ 84.00 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है और डब्लूटीआई क्रूड करीब आधा प्रतिशत की कमजोर के साथ 80.35 डॉलर प्रति बैरल पर है। पिछले एक महीने से कच्चा तेल 85 डॉलर के आसपास बना हुआ है।
कच्चे तेल की कीमत में बदलाव का भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमत पर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछले एक साल से कीमतें जस के तस बनी हुई हैं।
कैसे चेक करें पेट्रोल-डीजल के दाम?
पेट्रोल-डीजल के दाम आप एसएमएस के जरिए आसानी से चेक कर सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट की मुताबिक, 92249 92249 पर RSP डीलर कोड लिखकर एसएमएस कर सकते हैं। इसके अलावा इंडियन ऑयल वन ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं।