तेल कंपनियों ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के दाम....
तेल कंपनियों द्वारा वाहन चालकों को राहत जारी है। बीपीसीएल, इंडियन ऑयल और एचपीसीएल की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत सभी बड़े शहरों में कीमतों को यथावत रखा गया है। कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। ताजा अपडेट के मुताबिक, ब्रेंट क्रूड करीब आधा प्रतिशत की बढ़त के साथ 85.20 डॉलर प्रति बैरल और इतनी ही बढ़त के साथ डब्लूटीआई क्रूड 81.75 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। पिछले दिनों से कच्चा तेल एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है।
प्रतिदिन जारी होते हैं दाम
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के दाम प्रति दिन सुबह 6 बजे जारी किए जाते हैं। इसमें तेल की कीमत के अलावा केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से लगाए जाने वाले टैक्स, कमीशन और ढुलाई की लागत को शामिल किया जाता है। इसके बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों का निर्धारण किया जाता है।