वाराणसी एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाले इंडिगो एयरलाइंस के विमान (6ई 2215) में रविवार रात तकनीकी खराबी आने से दूसरे विमान से भेजने को कहा गया। देर रात तक दूसरा विमान नहीं मिलने पर यात्रियों ने हंगामा किया। एयरपोर्ट प्रशासन ने सोमवार को भेजने का आश्वासन देकर शांत कराया। इसके चलते यात्रियों को परेशानी हुई।

यात्रियों को बोर्डिंग पास जारी करने के बाद विमान में बैठा दिया गया था। इसके बाद एयरलाइंस के अधिकारियों ने तकनीकी खराबी बताकर यात्रियों को विमान से उतार दिया और कहा कि दूसरे विमान से भेजा जाएगा। एयरपोर्ट और एयरलाइंस के अधिकारियों का कहना है कि विमान में तकनीकी खराबी के कारण उसे रद्द किया गया है। यात्रियों को सोमवार की फ्लाइट से भेजा जाएगा। जो यात्री सोमवार को नहीं जाना चाहते, उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे।