नेगेटिव किरदार से काम्या को मिली हर घर में पहचान
टेलीविजन की जानी मानी अभिनेत्री काम्या पंजाबी आज अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। 13 अगस्त 1979 को जन्मी काम्या को टीवी शोज में निभाए गए अपने नेगेटिव किरदारों के लिए जाना जाता है। काम्या ने छोटे पर्दे पर ही नहीं बड़े पर्दे पर भी अपने अभिनय की झलक दिखाई है। हालांकि पहचान उन्हें छोटे पर्दे से ही मिली। इतना ही नहीं अक्टूबर 2021 में अभिनेत्री भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में भी शामिल हुई थीं।बचपन से एक्टिंग का शौक रखने वाली काम्या पंजाबी ने अपने करियर की शुरुआत 2001 में 'श्श्श्श...कोई है' से की थी। इसके बाद वह 'रेत', 'अस्तित्व- एक प्रेम कहानी', 'पिया का घर', 'मर्यादा- लेकिन कब तक', 'शक्ति' और 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' जैसे कई शोज में नजर आईं। लेकिन हर घर में पहचान उन्हें 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' में सिंदूरा के निगेटिव किरदार ने दिलाई। इसके अलावा काम्या ने 'कॉमेडी सर्कस' के दूसरे सीजन में हिस्सा लिया और दर्शकों को हंसाने में भी कामयाब रहीं।