छात्रों की बाइक को जीप ने मारी टक्कर, एक की मौत
रतलाम । बांसवाड़ा हाइवे से लगे सैलाना बासपास पर तेज रफ्तार जीप ने कालेज से परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों की बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार एक छात्र की मौत हो गई। वहीं उसकी एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद चालक जीप लेकर भाग गया। जानकारी के अनुसार बीए तृतीय वर्ष के छात्र 24 वर्षीय संतोष खराड़ी पुत्र हुकला खराड़ी निवासी ग्राम साकड़ थाना सैलाना, 21 वर्षीय कालू मईड़ा पुत्र लालू मईड़ा निवासी ग्राम गुड़भैली (बेड़दा) व 21 वर्षीय कालूसिंह निनामा ग्राम रुपपुरा (केलकच्छ) परीक्षा देने के लिए बाइक से जावरा गए थे। जावरा के भगतसिंह शासकीय महाविद्यालय में परीक्षा देकर वे वापस सैलाना लौट रहे थे। तभी सैलाना बायपास पर जीप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे संतोष खराड़ी व कालू मईड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों व अन्य लोगों ने दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां कुछ देर बाद संतोष मईड़ा ने दम तोड़ दिया। उसका शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भिजवाया गया है।
कालू मईड़ा को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है। जबकि तीसरा साथी कालूसिंह निनामा घटनास्थल से कहीं चला गया। उसे चोट आई है या नहीं, यह पता नहीं चल पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फोन लगाकर भतीजे को दी सूचना कालू मईड़ा के भतीजे बसंतीलाल मईड़ा ने बताया कि कालू मईड़ा व उसके दोस्त परीक्षा देने जावरा गए थे, वहां से लौटते समय हादसा हो गया। कालू ने उन्हें फोन लगाकर एक्सीडेंट होने की जानकारी दी। वह ज्यादा कुछ बोल नहीं पाया। एक्सीडेंट कहां हुआ है या नहीं बताया था। वे अस्पताल पहुंचे, वह जानकारी ली तो पता चला कि जीप ने टक्कर मारी है।