रोडवेज बस के परिचालक ने दारोगा के बेटे को चलती बस से धक्का दे दिया। सड़क पर सिर लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक ने बस को निर्धारित रूट पर न ले जाने का विरोध किया था। इस पर परिचालक से युवक का विवाद हुआ था। मृतक तीन बहनों का इकलौता भाई था। पुलिस ने चालक-परिचालक के अलावा एक अन्य बस के परिचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।

जुगेंद्र सिंह यादव यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक हैं। 23 वर्षीय बेटा प्रशांत यादव दिल्ली जल बोर्ड में नौकरी करता था और प्रतिदिन घर से ही आना-जाना करता था। रविवार को वह अपने दोस्त अनीश पोशवाल के साथ गया था। रात को दोनों गाजियाबाद डिपो की बस से वापस आ रहे थे।

पुलिस ने परिचालक को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बस को रुकवाकर चालक जितेंद्र, मैनपुरी के परिचालक अखिलेश और एक अन्य बस के कन्नौज के परिचालक नाहर को गिरफ्तार कर लिया। नाहर भी बस में सवार था।

थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित स्वजन की तहरीर पर तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।