अजय कुमार रेड्डी और नकुल बडनायक के अर्धशतकों की मदद से भारतीय पुरुष दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने मंगलवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 134 रन से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 273 रन बनाए। रेड्डी ने 26 गेंदों में 84 रन की पारी खेली, जबकि बडनायक ने 46 गेंदों में 65 रन बनाए। भारत की ओर से अपना पहला मैच खेल रहे गुडाडप्पा ने भी 48 रन का योगदान दिया।

भारतीय टीम ने दर्ज की धमाकेदार जीत

करनैल सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंका की टीम चार विकेट पर 139 रन ही बना पाई। भारत ने इस तरह से पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। तीसरा मैच इसी मैदान पर बुधवार को खेला जाएगा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की खराब शुरुआत रही, लेकिन सुनील और गुडाडप्पा ने तीसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़कर टीम को संभाला। इसके अलावा रेड्डी और बडनायक ने चौथे विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी की।