भारत का बड़ा हिस्सा इन दिनों भीषण गर्मी से जूझ रहा है और अब मौसम विभाग ने ये बताकर चिंता बढ़ा दी है कि आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ेगा। बुधवार को राजस्थान के बाड़मेर में पारा 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस साल अब तक देश में सबसे ज्यादा है। गर्मी के चलते जलस्त्रोत सूख रहे हैं, जिससे पीने के पानी का संकट बढ़ सकता है। दिल्ली में तो बिजली की खपत 8 हजार मेगावॉट तक पहुंच गई है।मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में कम से कम 24 स्थानों पर बुधवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया। राजस्थान के बाड़मेर में 48 डिग्री सेल्सियस, चुरू में 47.4 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 47.8 डिग्री और जैसलमेर में 47.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। मध्य प्रदेश के रतलाम में अधिकतम तापमान 45 डिग्री, महाराष्ट्र के अकोला में 44.8 डिग्री, हरियाणा के सिरसा में 47.7 डिग्री, पंजाब के भटिंडा में 46.6 डिग्री, गुजरात के कांडला में 46.1 डिग्री और उत्तर प्रदेश के झांसी में 45 डिग्री दर्ज किया गया।मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में तीन से चार डिग्री की वृद्धि की भविष्यवाणी की है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।