गाजियाबाद । नव वर्ष को लेकर खासकर युवाओं में उत्साह देखते ही बन रहा है। जश्न की तैयारी को लेकर राजनगर आरडीसी के अलावा राजनगर एक्सटेंशन के मॉल और होटल व रेस्टोरेंट रंग-बिरंगी लाइट से सजकर साल 2024 के आगमन को लेकर पूरी तरह तैयार रहे। मौसम ने रविवार को मौसम में जबरदस्त ठंड भर दी। रविवार का दिन और शीतलहर के बीच लोगों की सुबह देर से हुई, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया लोग परिवार और युवा दोस्तों के साथ सड़कों पर दिखाई दिए। शाम के समय हाड़ कंपकंपा देने वाली ठंड़ के बीच बड़ी संख्या में होटल, रेस्टोरेंट और मॉल में नव वर्ष 2024 का जश्न मनाने के लिए पहुंचे। होटल, रेस्टोरेंट और मॉल में आने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए 31 दिसंबर की रात को यादगार बनाने के लिए म्यूजिक, लाइट और लजीज फूड की अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई थी। कई होटल और रेस्टोरेंट में 25 दिसंबर से 10 जनवरी तक 10 से 15 प्रतिशत की छूट चल रही है। अधिकांश मॉल, रेस्टोरेंट और होटलों में म्यूजिक और लाइव म्यूजिक व रैपर को बुलाया गया था। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर युवा अपनी मनपसंद के गीतों का लुत्फ लेते हुए नजर आए। शुभकामनाओं का दौरनव वर्ष का जश्न मनाने के लिए जो लोग अपनों के बीच नहीं पहुंच सके। उन्होंने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से वीडियो कालिंग और शुभकामना संदेश के माध्यम से एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। लोगों ने देश और दुनिया में अपने परिवार के लोगों और दोस्तों व शुभचिंतकों को मोबाइल से संदेश भेजे।