हाथरस ।   पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा की मेहनत रंग लायी, विगत तीन माह से आमजन की समस्याओं हेतु आईजीआरएस में त्वरित व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण जनशिकायतों के निस्तारण में हाथरस को प्रदेश में नंबर वन की उपाधी मिली है। पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा जनपद में आईजीआरएस पोर्टल पर कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को उनके कार्य की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित किया है। विगत तीन माह से लगातार जनपद हाथरस का आईजीआरएस रैंकिंग में प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है, वहीं जनपद के समस्त थानों को भी प्रथम स्थान मिला है। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी आई0जी0आर0एस0 जनसुनवाई - समाधान पोर्टल, जिसमें आम-जन द्वारा अपनी समस्या हेतु ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार शासन द्वारा की गयी है । जिसकी समीक्षा स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक माह की जाती है तथा प्रत्येक जनपद का मासिक मूल्यांकन कर प्रत्येक माह रैंकिग का निर्धारण शासन स्तर पर किया जाता है । आईजीआरएस जनसुनवाई - समाधान पोर्टल पर प्राप्त हुयी शिकायतों का जनपदीय पुलिस द्वारा त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए निर्धारित समयावधि में आख्या पोर्टल पर अपलोड कराये जाने के फलस्वरूप जनपद हाथरस को उत्तर प्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। साथ ही शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण से जनपद के समस्त थानों को भी प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।