ग्वालियर के दो नर्सिंग कॉलेजों पर एफआईआर
ग्वालियर । मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल ने गुरुवार को ग्वालियर के 2 नर्सिंग कॉलेजों पर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। वहीं मध्यप्रदेश मे पढ़ा रहे 2697 नर्सिंग फैकल्टी को अपात्र घोषित कर दिया है। इनका रजिस्ट्रेशन नर्सिंग काउंसिल में नहीं था।
नर्सिंग काउंसिल ने ग्वालियर के दो प्राइवेट नर्सिंग कॉलेजों के खिलाफ टीटी नगर थाने में एफआइआर दर्ज कराई है। माइग्रेटेड फैकल्टी को निजी नर्सिंग कॉलेज अपने यहां पढ़ाने के लिए रखते थे। इनकी नियुक्ति दस्तावेज के आधार पर हो जाती थी। जबकि फैकल्टी को मध्यप्रदेश के नर्सिंग कॉलेज में कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से एक माह के अंदर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य किया गया था। जिस नर्सिंग फैकल्टी ने काउंसिल में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। सभी को नर्सिंग काउंसिल ने अपात्र घोषित किया है।
मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल ने जिस तरह से फैकल्टी को अपात्र घोषित किया है। उसके बाद मध्य प्रदेश के लगभग 200 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता खतरे में पड़ सकती है। निजी नर्सिंग कॉलेज में जो व्याख्याता अभी पढ़ाते थे। उन्हें नर्सिंग काउंसिल ने अपात्र घोषित कर दिया है।