सोने-चांदी की कीमत में गिरावट....
24 कैरेट के सोने की कीमत शुक्रवार को 50 रुपये गिरकर 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। कल 24 कैरेट का सोना 59,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी की कीमत में 400 रुपये की गिरावट हुई और यह 76,300 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गया।
दिल्ली, मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में सोने-चांदी की कीमत में तेजी आई
दिल्ली: 24 कैरेट 59,600 रुपये और 22 कैरेट 54,650 रुपये
कोलकाता: 24 कैरेट 59,450 रुपये और 22 कैरेट 54,500 रुपये
मुंबई: 24 कैरेट 59,450 रुपये और 22 कैरेट 54,500 रुपये
चेन्नई: 24 कैरेट 59,730 रुपये और 22 कैरेट 54,750 रुपये
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है। सोना 0.31 प्रतिशत गिरकर 1941.10 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है, जबकि चांदी की कीमत 0.45 प्रतिशत गिरकर 24.47 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है। आज अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेड के चेयरमैन पॉवेल की कमेंट्री है यह पर मेटल मार्केट की नजर होगी और ब्याज दरों को लेकर कोई बयान आता है तो इससे बाजार प्रभावित होगा।
वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमत हुई कम
वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमत में नरमी देखी गई है। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर 24 कैरेट के सोने की कीमत 78 रुपये कम होकर 58,733 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। आज सोने में 12,510 लॉट्स का कारोबार हुआ। एनालिस्ट का कहना है कि वायदा बाजार में सोने की कीमत में गिरावट की वजह बाजार भागीदारों की ओर से पॉजीशन को कम करना है। वायदा बाजार में चांदी की कीमत में शुक्रवार को 138 रुपये कम होकर 73,430 रुपये प्रति किलो हो गई है। एमसीएक्स पर चांदी के कॉनटैक्ट्स में 7,628 लॉट्स का कारोबार हुआ। बाजार में ट्रेंडर्स की ओर से कम भागीदारी के कारण चांदी की कीमत में नरमी देखने को मिली।