सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट
पिछले दिनों सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी. वहीं अब सोने का भाव नीचे आ रहा है. कुछ दिनों पहले तक सोने का भाव 59,000 और 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भी ऊपर चल रहा था और आज गोल्ड का भाव करीब 58600 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर आ गया है. सोने और चांदी दोनों ही धातुओं की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिल रही है.
MCX पर गोल्ड की कीमतों में आज भी गिरावट देखने को मिल रही है. आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना का भाव 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 58675 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर आ गया है. इसके अलावा चांदी का भाव 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 71780 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है.
ग्लोबल मार्केट में सस्ता हुआ सोना-चांदी
ग्लोबल मार्केट में भाव की बात करें तो यहां पर सोने का भाव गिर गया है. कॉमैक्स पर गोल्ड वायदा का भाव 0.24 फीसदी यानी 4.460 डॉलर की गिरावट के साथ 1,932.00 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर है. इसके अलावा चांदी का भाव 0.66 फीसदी या 0.15 डॉलर की गिरावट के साथ 23.23 डॉलर प्रति औंस पर है.
22 कैरेट गोल्ड का भाव
आज देश की राजधानी में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 54,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. इसके अलावा मुंबई में 54,750 रुपये, गुरुग्राम में 54,900 रुपये, कोलकाता में 54,750 रुपये, लखनऊ में 54,900 रुपये और जयपुर में 54,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है.
कल भी बाजार में रही थी गिरावट
कल सुबह भी गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी. सोमवार को भी दोनों धातुएं गिरावट के साथ खुली थीं.