मंडल रेल उपयोगकर्ता, परामर्श समिति की बैठक
जबलपुर । मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति की जबलपुर रेल मंडल में गुरूवार २७ अप्रैल को आयोजित बैठक में समिति के सदस्यों का मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील ने रोज बड से स्वागत किया। इस अवसर पर बैठक में उपस्थित समिति के १३ सदस्यों ने यात्री सुविधाओं के उन्नयन से संबंधित सुझाव प्रस्तुत किए। बैठक के प्रारम्भ में समिति के सचिव वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने मंडल द्वारा यात्री सुविधाओं हेतु किए जा रहे विभिन्न कार्यों को पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन द्वारा प्रस्तुत किया। जिसमें स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं हेतु रेलवे द्वारा बनाये गए पैदल पुल, एस्कलेटर, लिफ्ट, ओ.एस.ओ.पी सुविधा, गडिय़ों के स्टोपेज तथा नई गाडिय़ों के परिचालन की जानकारी दी। इस बैठक में मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील के साथ ही अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) जयप्रकाश सिंह, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूर संचार अभियंता विराट गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक यशवंत कुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (समन्वय) संजय मनोरिया, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (परि.) मनीष कुमार पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मंजूनाथ जी.एस, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अरूण त्रिपाठी, शासकीय रेल पुलिस लोकेश मार्को ने सदस्यों के सुझावों पर अपने विभाग की जानकारियां प्रदान की। बैठक में मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव, एसीएम नितेश सोने, पंकज दुबे, गुनार सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर समिति सदस्य श्रीमती मनोरमा रतले ने नागपुर के लिए दमोह से ट्रेन चलाने तथा कैंटीन को पुन: चालू करने का सुझाव दिया। कमल नयन काबरा ने अजमेर ट्रेन को जबलपुर की जगह इटारसी से चलाने का, अरुण सिंह पवार ने जबलपुर से पुणे ट्रेन प्रतिदिन चलाने, पार्किंग कर्मचारियों को शिष्टाचार का प्रशिक्षण देने, निखिल अरूण देशकर ने जबलपुर से रायपुर एवं नागपुर के लिए गोंदिया मार्ग से ट्रेन चलाने, डॉ. प्रशांत पुणेकर ने जबलपुर से नागपुर तक जनशताब्दी ट्रेन एवं छोटे स्टेशनों के प्लेटफॉर्मों पर वाटर कूलर लगाने का तथा बलराम जग्यासी ने मैहर स्टेशन के प्लेटफॉर्म की ऊचांई बढ़ाने का सुझाव दिया। बैठक में मारुफ़ अहमद हनफी, आशीष गुप्ता, पुष्पराज सिंह चौहान, सुदर्शन वैद्य, नंद राम पाठक, सुधीर शुक्ला, तथा हरी शंकर शुक्ला ने भी यात्री सुविधाओं से संबंधित सुझाव प्रस्तुत किए। बैठक का संचालन मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार श्रीवास्तव ने किया।