इंदौर । पीएससी-रेलवे और बैंकों की परीक्षा की तैयारी को लेकर विद्यार्थियों को कोचिंग क्लासेस का सहारा लेना पड़ता है। बदले में कोचिंग क्लासेस वाले इनसे भारी-भरकम फीस वसूलते हैं। कोचिंग संचालकों की मनमानी को देखते हुए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय एक बार फिर अपना प्रतियोगी परीक्षा केंद्र शुरू करने जा रहा है। जहां आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा। मगर इसके लिए विश्वविद्यालय इन छात्र-छात्राओं से किसी भी प्रकार से कोई फीस नहीं लेगा। फिलहाल केंद्र के संचालन को लेकर तीन विभाग में जगह तलाशी जा रही है। अधिकारियों को अगले कुछ दिनों में विभाग तय कर कक्षाएं लगाना है।