राजस्थान और गुजरात में तबाही मचा रहा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कमजोर पड़ने से पूर्वी यूपी भीषण गर्मी की चपेट में आ गया है। चुर्क और गोरखपुर में पारा सामान्य से 6.6 डिग्री तक ऊपर चला गया। इसके चलते शनिवार को ये दोनों इलाके लू के थपेड़ों से बेहाल रहे।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के मुताबिक पूरे प्रदेश में इस वक्त पारा सामान्य से अधिक चल रहा है। रविवार को भी राहत के आसार नहीं है। शनिवार को गोरखपुर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री रहा व न्यूनतम 31.2 डिग्री। चुर्क में यही पारा क्रमशः 43.6 और 28.5 डिग्री दर्ज हुआ। 

इनके अलावा बलिया, प्रयागराज व सुल्तानपुर भी लू की चपेट में रहे। प्रदेश के अन्य इलाकों में गर्म हवाओं के थपेड़े दिन भर चले। बिपरजॉय के चलते अगले 50 घंटों के भीतर पश्चिमी यूपी में आंधी-बारिश के आसार हैं। जबकि पूर्वी यूपी में इसका कोई असर फिलहाल नहीं दिखाई दे रहा है।

मौसम विभाग ने बदले हालात में लू का येलो अलर्ट 19 जून तक बढ़ा दिया है। अंबेडकरनगर, अमेठी, अयोध्या, आजमगढ़, बलिया, बाराबंकी समेत कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।