China ने Child Policy में फिर से किया बदलाव
जनसंख्या नियंत्रण को लेकर चीन समय समय पर नए नियम कानून लागू करता है। पहले वन चाइल्ड पॉलिसी और फिर दो बच्चे पैदा करने की अनुमति देने को लेकर चीन विश्व भर में चर्चा में रहा। अब एक बार फिर से चीन ने अपनी जनसंख्या नीति में बदलाव करते हुए लोगों को गर्भपात न कराने को लेकर जागरूक कर रहा है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि लगातार घट रहे जन्म दर को बढ़ावा देने के लिए अब सरकार गर्भपात नहीं कराने की दिशा में लोगों को प्रोत्साहित करेगी।बता दें कि 1.4 बिलियन की आबादी वाले चीन में इस साल जन्म लेने वाले शिशुओं की संख्या में रिकॉर्ड स्तर पर गिरावट दर्ज की गई है। पिछले साल चीन में 10.6 मिलियन शिशुओं ने जन्म लिया था। जबकि इस साल यह गिरकर 10 मिलियन से कम हो गया है। पिछले पांच सालों से चीन की जन्म दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।