उड़ीसा में बने कम दबाव के चलते उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मानसून की सक्रियता धीमी पड़ गई है। इस वक्त मध्य प्रदेश से सटे इलाकों में बरसात की गुंजाइश बनी हुई है। कहीं छिटपुट तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। अगले तीन दिन तक यही स्थिति बने रहने के आसार हैं। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, 29 की रात से फिर झमाझम के आसार हैं।

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक, ज्यादातर इलाकों में पारे में वृद्धि की रफ्तार थमी हुई है। जो भी बदलाव हो रहे हैं मामूली हैं। वहीं नमी के कारण उमस बनी हुई है। सोमवार को कानपुर शहर में 1.2, उरई में 20..3, शाहजहांपुर में 5, नजीबाबाद में 10..2, मुजफ्फरनगर में 11..6, मेरठ में 1 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। इसके अलावा ज्यादतर जगहों पर कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी हुई।