अखिलेश की सभा में खाली रह गई कुर्सियां..............प्रशासन और पुलिस पर लगाया आरोप
कानपुर । समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के गठबंधन की ताकत को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सीसामऊ विधानसभा में चुनावी सभा में कुर्सियां खाली रह गईं। सभा में कम भीड़ और प्रशासन पर आरोपों के बीच अखिलेश ने अपनी अपील की।
अखिलेश ने कहा कि प्रशासन और पुलिस द्वारा उनके समर्थकों को सभा स्थल तक आने से रोका जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि अगर वे कहीं रोके जाएं, तब बार-बार मतदान केंद्र तक जाएं और उन लोगों की फोटो या वीडियो लें जो उन्हें रोक रहे हैं। गुरुवार दोपहर दो बजे के बाद जब अखिलेश ने भाषण देना शुरू किया, तब सभा में भीड़ बढ़ने लगी, लेकिन तेज धूप के कारण लोग कुर्सियों पर बैठने के बजाय खड़े रहे।
सभा के बाद अखिलेश ने उन लोगों से मुलाकात की जो हाल ही में पुलिस, केस्को और केडीए द्वारा की गई कार्रवाई का शिकार हुए थे। उन्होंने पीड़ितों को कानूनी सहायता देने का भरोसा दिलाया और सिख, वाल्मीकि और सोनकर समाज के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की।
सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधकर कहा कि उन्होंने लाल इमली मिल चलाने का वादा किया था, लेकिन अभी तक मिल को चलाने की बजाय कर्मचारियों के वेतन का भुगतान भी नहीं किया गया है।