CBI ने दिल्ली के डिप्टी सीएम को किया तलब
दिल्ली के डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि उन्हें सीबीआई ने 17 अक्टूबर यानि सोमवार को सुबह 11 बजे अपने मुख्यालय में तलब किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि वह वहां जाएंगे और पूरा सहयोग देंगे।केंद्रीय जांच ब्यूरो ने इंडो स्पिरिट्स के मालिक समीर महेंद्रू, गुरुग्राम में बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमित अरोड़ा और इंडिया अहेड न्यूज के प्रबंध निदेशक मूथा गौतम सहित कई लोगों से मामले में पूछताछ की है। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने 'आप' कार्यकर्ता विजय नायर और मनोरंजन और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ओनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ और हैदराबाद के व्यवसायी अभिषेक बोइनपल्ली को भी गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने अगस्त में यहां एक विशेष अदालत में सिसोदिया और 14 अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें 120बी और 477ए , और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 शामिल है, जो भ्रष्ट या अवैध तरीकों से या व्यक्तिगत प्रभाव के प्रयोग से किसी लोक सेवक को प्रभावित करने के लिए अनुचित लाभ लेने से संबंधित है।