लखनऊ में बनेगा एक और पशु जनसंख्या नियंत्रण केंद्र
लखनऊ में कुत्तों की जनसंख्या कम करने के लिए बधियाकरण का काम शुरू होगा। इसके लिए एक और पशु जनसंख्या नियंत्रण केंद्र बनेगा। शनिवार को नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने जरहरा स्थित पशु जनसंख्या नियंत्रण केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान यह निर्देश भी दिए।
मौजूदा केन्द्र में अब तक 45 हजार कुत्तों का बधियाकरण किया जा चुका है। नए केन्द्र की क्षमता भी मौजूदा के बराबर होगी। यानी एक साल में 90 हजार तक कुत्तों का बधियाकरण किया जा सकेगा। इसके अलावा शूटिंग रेंज के पास स्थित हड़ाइनखेड़ा केन्द्र की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी। नगर आयुक्त ने बताया कि नए पशु जनसंख्या नियंत्रण केन्द्र में सभी मानकों का पालन होगा। नगर आयुक्त ने इसके अलावा कान्हा उपवन गौशाला, राधा उपवन गौशाला का भी निरीक्षण किया। उनके साथ पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा और कान्हा उपवन प्रभारी परमेश्वर प्रजापति भी मौजूद रहे।