द केरल स्टोरी की सफलता पर खुशी से झूम उठीं अदा शर्मा....
द केरल स्टोरी को मिले रिस्पॉन्स से अदा शर्मा इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। फिल्म को जनता का बेशुमार प्यार मिल रहा है। यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 8 करोड़ से ओपनिंग ली है। वहीं, फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन में भी जबर्दस्त उछाल देखने को मिला है। माना जा रहा है कि पहले वीकएंड में यह फिल्म आसानी से 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।
फिल्म की सफलता से अदा खुश
दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रियाओं के बाद फिल्म में लीड रोल निभाने वाली अदा ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को शुक्रिया कहा है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''थियेटर में स्टैंडिंग ओवेशन, माननीय पीएम ने हमारी फिल्म द केरल स्टोरी का उल्लेख किया, समीक्षकों और दर्शकों ने मेरी परफॉर्मेंस की सराहना की, आप में से बहुतों ने बंपर ओपनिंग और हाउसफुल को लेकर मैसेज किया। मैंने इतने सपने कभी नहीं देखे थे।"
विरोधियों की दी यह सलाह
अदा ने कहा कि उनके सारे सपने सच हो रहे हैं। इस पोस्ट में उन्होंने उन लोगों को भी सलाह दी जो फिल्म को प्रोपेगेंडा मानते हैं। अभिनेत्री ने लिखा, "और कुछ लोगों के लिए जो अभी भी द केरल स्टोरी को एक प्रोपेगेंडा फिल्म कह रहे हैं उनसे मेरा विनम्र अनुरोध है कि दो शब्द आईएसआईएस और ब्राइड्स गूगल करें...शायद एक गोरी लड़कियों का अकाउंट से आपको पता चल जाएगा कि हमारी भारतीय फिल्म असली है।"
निर्देशक ने भी जताई खुशी
बता दें कि इससे पहले निर्देशक सुदिप्तो सेन ने भी फिल्म की सफलता पर प्रतिक्रिया दी थी। अपने विचार साझा करते हुए उन्होंने बताया था कि जब टीजर और बाद में हमारी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, तो कई लोगों ने सोचा कि यह इस्लाम विरोधी है। इतने सारे लोग कूद पड़े और चिल्लाने लगे और हमें गालियां देने लगे। अब फिल्म रिलीज हो गई है और वही लोग फिल्म देख रहे हैं और वही हमारी तारीफ भी कर रहे हैं।