कानपुर । कानपुर आईआईटी की एक छात्रा ने एसीपी पर रेप का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि कलेक्टरगंज एसीपी मोहसिन खान प्प्ज् कानपुर से साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई कर रहे हैं, वहां रिसर्च स्कॉलर से नजदीकी बढ़ गईं। एसीपी ने उससे प्यार में फंसाकर रेप किया। एसीपी ने शादीशुदा होने की बात छुपाई। पीड़िता ने कानपुर पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। जिसके बाद जांच में मामला सही पाए जाने पर एसीपी को पद से हटा दिया गया है।