जंगलों में भड़की आग में 80 घर तबाह
अमेरिका के कैलिफोर्निया व टेक्सास प्रांतों में कुछ स्थानों पर जंगलों में भड़की आग में करीब 80 घर तबाह हो गए। जबकि आग के चलते हजारों लोगों को अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है।कैलिफोर्निया के वन और अग्नि सुरक्षा विभाग ने सोमवार को बताया कि योसेमिट नेशनल पार्क के समीप के जंगलों में शुक्रवार से भड़की आग पर काबू पाने के लिए 2,500 से ज्यादा दमकलकर्मी जुटे हैं। इसमें विमानों की भी मदद ली जा रही है।अब तक 27 किलोमीटर क्षेत्र के पेड़-पौधे जलकर खाक हो गए हैं। इस इलाके में 55 घर जलकर तबाह हो गए।टेक्सास के डलास शहर के एक उपनगर के पास के जंगलों में भी आग लग गई है।