नोएडा । यूपी के नोएडा में एक कुत्ते को मारकर हाईराइज बिल्डिंग की 15वीं मंजिल से फेंक दिया। लोगों ने देखा तो सोसायटी में हड़कंप मच गया। मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरुवार को नोएडा एक्सटेंशन के बिसरख पुलिस थाना क्षेत्र में हुई। यहां सेक्टर 16बी में अजनारा होम्स में कुत्ते को मारकर फेंका गया। पुलिस का कहना है कि सोसायटी में रहने वाली कीर्ति वर्मा ने इस मामले की शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई है। 
नोएडा पुलिस से की गई शिकायत में कहा गया है कि फीमेल डॉग का क्षत-विक्षत शव गुरुवार सुबह एक रेजीडेंशियल टॉवर के पास मिला। कुत्ते को टॉवर की 15वीं मंजिल से फेंका गया था। शिकायत करने वाली कीर्ति वर्मा ने कहा कि उन्हें संदेह है कि सोसायटी में रहने वाले कुछ लोग जो आवारा जानवरों को खाना खिलाने का विरोध करते हैं वही इस कृत्य के पीछे हो सकते हैं। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 429 और 289 के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।