भाई के सामने भाई की चाकुओ से गोदकर हत्या करने वाले 11 आरोपियो को आजीवन कारावास
भोपाल। भोपाल जिला अदालत ने करीब दो साल पहले हुई युवक की बेरहमी से हत्या किये जाने के मामले में सुनवाई पूरी होने पर सभी 11 दोषियों को आरोपी करार देते हुए उम्रकैद की सजा से दण्डित किये जाने का फैसला सुनाया है। यह निर्णय 18 वे अपर सत्र न्यायाधीश भोपाल सचिन कुमार घीस की कोर्ट ने दिया है। प्रकरण में शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक राम कुमार खत्री द्वारा पैरवी की गई है। विशेष लोक अभियोजक राजकुमार खत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 अगस्त 2020 की रात के करीब 10 बजे अजय कनाड़े अपने भाई अमित कनाड़े और प्रकाश कनाड़े के साथ गाड़ी से घर जा रहा था। रास्ते में उसे शौर्य स्मारक के पास तीन बाइक पर आए 11 आरोपियों अजय भूरा, सागर मीणा, रूपेश बिछैले, संदीप, रवि जिक्सर, दीपक, अरूण सिंह, रॉकी, चिन्ना, यश और अनिल गतौले ने अमित और उसके भाईयों को रोककर चारो और से घेर लिया। आरोपी भूरा और अजय कनाड़े के बीच पूर्व में जेल में चप्पल मारने के को लेकर रजिशं चल रही थी। इसी विवाद को लेकर आरोपियों ने अजय को गालियां देते हुए मारने की बात कहते हुए अनिल और भूरा ने अजय कनाड़े पर चाकूओं से वार करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने अजय के गर्दन और छाती पर चाकू से वार किए। जिसके कारण उसका काफी खून बह गया। इस दौरान आरोपी दीपक और सागर फरियादी के माई अजय को पकडे हुये थे। जब फरियादी और प्रकाश अपने भाई को बचाने के लिये आगे बढे तब संदीप और यश ने उनपर उपर पिस्टल तान दी और फरियादी को खुजाल व रॉकी ने पकड़ लिया। अजय चोटी को एल.बी.एस अस्पताल एवं हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने अजय की जाच कर मृत घोषित कर दिया था। मामले में थाना शाहजहांनाबाद के तत्कालीन थाना प्रभारी जहीर खान द्वारा गहन विवेचना के बाद आरोपियो के खिलाफ अभियोग पत्र कोर्ट में पेश किया गया था। न्यायालय द्वारा अभियोजन द्वारा प्रस्तुत किये गये साक्ष्य, तथ्य, वस्तुओं, दस्तावेजों व तर्क के आधार पर सभी 11 आरोपियो अजय भूरा, सागर मीणा, रुपेश विधैले, संदीप, रयि जिक्सर, दीपक, खुजाल उर्फ अरूण सिंह, रॉकी, चिन्ना उर्फ कालू, यश, अनिल गौतेले को दोषी करार देते हुए अधिकतम आजीवन कारावास की सजा एवं 1-1 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। एडिशनल कमिश्नर अवधेश गोस्वामी ने कहा कि इस मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी ज़हीर खान ने विवेचना की थी, जिस वजह से सभी आरोपियो को कड़ी सजा हो पाई है। ज़ाहिर खान ओर उनकी टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।