यूपी में अब आवारा कुत्तों से मिलेगी निजात, बनेंगे एनिमल बर्थ सेंटर
गोरखपुर । पिछले कुछ दिनों से लगातार कुत्तों के हमले बढ़े हैं, जिससे लोग घायल हुए हैं, वहीं इससे बचने के लिए नगर निगम कई कुत्तों को पकड़ता भी है लेकिन इसके बावजूद भी इनकी संख्या ज्यादा होने के वजह से शहर में समस्या बनी रहती है लेकिन अब इस समस्या का समाधान एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर के जरिए किया जाएगा। इसमें सड़क पर घूमने वाले डॉग्स को एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर में रखा जाएगा जहां उनकी पूरी देखभाल होगी। शहर के गुलहरिया में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर के साथ डॉग सेंटर भी बनाया जाएगा जिसमें शहर में घूमने वाले डॉग को रखा जाएगा ताकि वह लोगों पर कम अटैक कर सके और इनकी संख्या कम की जा सके, वही गोरखपुर समेत 17 नगर निगम में प्रथम चरण में इसे खोला जा रहा है। इन केंद्रो में सरकार ने 15 करोड़ का बजट रखा है। दूसरे चरण में 58 जिलों में इसकी स्थापना की जाएगी। इस सुविधा से शहर के लोगों को खास राहत मिलेगी। डॉग सेंटर पर हर दिल लगभग 41 डॉग की नसबंदी की जाएगी। इसके अलावा डॉग केयर सेंटर में लगभग 30 डॉग की एक साथ देखभाल की जा सकेगी।