साले के गोट कार्यक्रम में शामिल होने गये जीजा की कुऍ में डूबने से मौत
भोपाल। बैरसिया थाना इलाके में एक युवक की कुऍ में गिरकर डूबने से मौत हो गई। मृतक साले के गोट कार्यक्रम में शामिल होने ससुराल गया था, वही वो हादसे का शिकार हो गया। घटना की भनक तक किसी को नहीं लगी, बाद मे जब वो नजर नहीं आया तब उसकी तलाश शुरु की गई। थाना पुलिस ने बताया कि टीलाजमालपुरा में रहने वाले 30 वर्षीय धर्मेंद्र विश्वकर्मा पेशे से हलवाई का काम करता था। उसकी ससुराल बैरसिया के ग्राम इमलिया गांव में है। शुक्रवार को नीची ललोई गांव में धर्मेंद्र के साले का मुंडन कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने वह पत्नी के साथ गया था। कार्यक्रम में अन्य लोगो के साथ उसने अधिक शराब पी ली थी। शराब पीने के बाद रात को सभी ने खाना खाया और करीब नौ बजे अपना सामान ले कर घर चले गए। वहीं ससुराल पहुंचने पर पत्नी को धर्मेंद्र नजर नहीं आया, तब उसने उसे फोन किया, लेकिन उसका मोबाइल लगातार बंद आ रहा था। अन्य रिशतेदारो के फोन पर बात करने पर पत्नी को जानकारी लगी कि पति टीलाजमालपुरा स्थित मायके और ससुराल दोनों ही जगह नहीं पहुंचा है, तब परिवार वालो ने उसकी आसपास के इलाके में उसकी खोजबीन की लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं लगी। अगली सुबह परिवार वाले उसकी तलाश में दोबार नीची ललोई गांव पहुंचे वहॉ उन्हें धर्मेंद्र की लाश कुएं में पड़ी नजर आई। बताया गया है कि जिस कुएं में उसकी लाश मिली है, उसके आसपास सुरक्षा के लिये मुंडेर नहीं थी, और कुआं खेत में बना हुआ है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपते हुए जॉच शुरु कर दी है। पुलिस का अनुमान है, कि अंधेरे में उसे कुआं नजर नहीं आया जिसके कारण वो उसमें गिरकर उसकी जान चली गई। जॉच में लापरवाही सामने आने पर पुलिस संबधित के खिलाफ मामला दर्ज करेगीं।