चैत्र नवरात्र मेला पर मैहर के घुनवारा स्टेशन में आज से रुकेगी रीवा शटल
जबलपुर । मैहर में बुधवार से चैत्र नवरात्र मेला शुरू हो रहा है। इसे देखते हुए रेलवे ने जबलपुर-रीवा-जबलपुर शटल ट्रेन का घुनवारा स्टेशन पर अस्थायी तौर पर ठहराव देने का निर्णय लिया है। चैत्र नवरात्र के दौरान यह ट्रेन 22 मार्च से पांच अप्रैल तक एक मिनट के लिए रोकी जाएगी। यह गाड़ी रोकने से मध्यप्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों को सहुलियत होगी। भीड़ को देखते हुए रेलवे ने भी तैयारी कर ली है। जबलपुर रेल मंडल के मुताबिक गाड़ी संख्या 11705 जबलपुर-रीवा शटल एक्सप्रेस का घुनवारा स्टेशन पर ट्रेन सुबह 9:55 पर ट्रेन यहां रुकेगी, वहीं गाड़ी संख्या 11706 रीवा-जबलपुर शटल एक्सप्रेस का घुनवारा स्टेशन पर शाम चार बजे रुकेगी।
रेलवे ने लगाया अतिरिक्त कोच
गाड़ी संख्या 11705/11706 जबलपुर-रीवा-जबलपुर शटल ट्रेन में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अपने प्रारंभिक स्टेशन से अस्थायी तौर पर लगाया जा रहा है। इसके बाद ट्रेन में अब एक वातानुकूलित चेयरकार, आठ शयनयान श्रेणी, 13 सामान्य श्रेणी एवं दो एसएलआरडी सहित 24 कोच रहेंगे।