भारत-इंग्लैंड के बीच पहले T20 मैच के टिकट हो गए सोल्ड आउट, पुणे मैच के टिकट उपलब्ध
IND vs ENG 4th T20: आज से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज का आगाज हो रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला T20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस मैच के सभी टिकट काफी पहले ही सोल्ड आउट हो गए थे. अगर आप इस सीरीज के मैच का लुत्फ सीधा स्टेडियम से उठाना चाहते हैं तो फिर पुणे में खेले जाने वाले मैच का टिकट खरीद सकते हैं.
सीरीज का चौथा मैच पुणे में
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा T20 मैच 25 जनवरी को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के टिकट बिक चुके हैं. तीसरा T20 मैच 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाना है. इस मैच के टिकट भी बिक चुके हैं. सीरीज का चौथा T20 मैच 31 जनवरी को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के टिकट अभी आप खरीद सकते हैं.
ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट उपलब्ध
इस सीरीज के मैचों के टिकट बहुत तेजी से सोल्ड आउट हो रहे हैं. फैंस के लिए अच्छी बात यह है कि अभी वे पुणे में खेले जाने वाले मुकाबले के टिकट खऱीद सकते हैं. इस मैच के टिकट अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं. इसके अलावा आप स्टेडियम जाकर भी ऑफ लाइन टिकट ले सकते हैं.
टिकट 1200 रुपये से शुरू
पुणे में खेले जाने वाले चौथे T20 का सबसे सस्ता टिकट 1200 रुपये का है. वहीं सबसे महंगा टिकट करीब 20 हजार रुपये का मिलेगा. आप ऑनलाइन वेबसाइट पर टिकट खरीद सकते हैं या फिर स्टेडियम जाकर खिड़की से टिकट ले सकते हैं. वेबसाइट पर सबसे सस्ता टिकट 1200 रुपये का है. बाकी आप स्टेडियम जाकर सबसे सस्ते टिकट का रेट पता कर सकते हैं.


राशिफल: जानिए, कैसा रहेगा आपका आज का दिन (14 नवंबर 2025)
कोरिया में 15 नवम्बर को मनाया जाएगा जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस
गरीबी को मात देकर आत्मनिर्भर बनी बुटकी
श्रमिकों की मुस्कान बनी मिनीमाता महतारी जतन योजना
किसानों के लिए सम्मान और समृद्धि का प्रतीक बनी भावान्तर योजना : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
शिक्षा और सड़क से खुलेगा विकास का रास्ता
कांगेर घाटी में 5 से 7 दिसंबर तक होगा बटरफ्लाई मीट
राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान विभाग के अधिकारीयों/ कर्मचारियों की की गई एन सी डी स्क्रीनिंग
स्पेस टेक पॉलिसी-2025 शीघ्र होगी लागू मध्यप्रदेश भरेगा नई उड़ान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
रवांडा प्रतिनिधिमंडल ने किया कैलाशनाथ काटजू चिकित्सालय भोपाल का भ्रमण