‘मुझे नहीं पता था कोई ये जानता है…’ जोनाथन बेली का टाइटल सुनकर खुद एक्टर भी चौंके
मुंबई: हॉलीवुड अभिनेता जोनाथन बेली को पीपल मैगजीन ने सेक्सिएस्ट मैन अलाइव 2025 का खिताब दिया है। यह जानकारी सोमवार को जिमी फॉलन के शो में शेयर की गई। इस बात की जानकारी जब जोनाथन बेली को लगी तो उन्होंने अपना रिएक्शन दिया।
कब मिली थी जोनाथन को जानकारी
जिमी फॉलन के शो में ब्रिटिश एक्टर जोनाथन बेली ने बताया कि अपने नए खिताब की जानकारी उन्हें साल की शुरुआत में मिली। वह मजाकिया अंदाज में कहते हैं, ‘मैं खुश हूं कि 2025 में पीपल मैगजीन ने मुझे इस खिताब के लिए चुना। मैं इस अचीवमेंट की कद्र करता हूं।’ पीपल मैगजीन से बातचीत करते हुए भी एक्टर ने कहा, ‘यह बहुत बड़ा सम्मान है। मैं बेहद खुश और थोड़ा हैरान हूं। यह बात अब तक एक राज थी। अब दोस्तों और परिवार को पता चल जाएगी। वैसे जब उन्हें इस बारे में पता चलेगा तो मजा आएगा।’
नाराज भी हो सकते हैं दोस्त
वह आगे कहते हैं, ‘वैसे दोस्त नाराज भी हो सकते हैं। दरअसल, वह शिकायत करेंगे कि मैंने पहले यह जानकारी क्यों नहीं शेयर की। लेकिन मुझे पता है कि बाद में वह खुशी से झूम उठेंगे। दोस्तों ने मुझे करियर में आगे बढ़ते हुए देखा, वह सारे राज जानते हैं।’
इन लोगों को भी मिल चुका है यही टाइटल
बताते चलें कि जोनाथन से पहले भी कई लोगों को ऐसा ही टाइटल मिल चुका है। साल 1985 में पहली बार मेल गिब्सन को यह टाइटल मिला था। साल 2024 में यही टाइटल जॉन क्रासिंस्की को दिया गया था। इस लिस्ट में डेविड बेकहम, क्रिस हेम्सवर्थ, माइकल बी जॉर्डन जैसे नाम भी शामिल रहे हैं।


राशिफल: जानिए, कैसा रहेगा आपका आज का दिन (14 नवंबर 2025)
कोरिया में 15 नवम्बर को मनाया जाएगा जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस
गरीबी को मात देकर आत्मनिर्भर बनी बुटकी
श्रमिकों की मुस्कान बनी मिनीमाता महतारी जतन योजना
किसानों के लिए सम्मान और समृद्धि का प्रतीक बनी भावान्तर योजना : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
शिक्षा और सड़क से खुलेगा विकास का रास्ता
कांगेर घाटी में 5 से 7 दिसंबर तक होगा बटरफ्लाई मीट
राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान विभाग के अधिकारीयों/ कर्मचारियों की की गई एन सी डी स्क्रीनिंग
स्पेस टेक पॉलिसी-2025 शीघ्र होगी लागू मध्यप्रदेश भरेगा नई उड़ान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
रवांडा प्रतिनिधिमंडल ने किया कैलाशनाथ काटजू चिकित्सालय भोपाल का भ्रमण