‘आपसे मिलने के लिए जान की बाजी लगाने को तैयार हूं’ — बिहार में बोले सीएम मोहन यादव
पटना। बिहार विधानसभा चुनान के लिए प्रचार करने पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा. पटना के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘मुझे यहां आने से पहले रोकने की कोशिश की गई, रास्ते और हेलीपैड को खोद दिया गया। लेकिन मुझे कोई नहीं रोक सकता है. मैं आपके लिए जान की बाजी लगाने के लिए भी तैयार हूं।’
‘बिहार में NDA की लोकप्रियता से घबराया महागठबंधन’
वहीं बीजेपी का आरोप है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को रोकने की महागठबंधन ने साजिश की है। मुख्यमंत्री की सभा को रोकने की हरकत शर्मनाक है. मुख्यमंत्री को पटना की मनेर विधानसभा के गांधी मैदान में जनसभा करना था लेकिन उसके पहले ही विपक्ष ने सभा स्थल मार्ग और हेलीपैड को खुदवा दिया। बिहार में एनडीए की लोकप्रियता से महागठबंधन घबरा गया है।
3 विधानसभाओं में जनसभा और रोड शो
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आज बिहार में 3 विधानसभाओं में जनसभा और रोड शो है. जिनमें मनेर विधानसभा भी शामिल थी। लेकिन भाजपा का आरोप है कि मुख्यमंत्री की जनसभा से डरकर विपक्ष ने रास्ते को खुदवा दिया। पटना में जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम सब जानते हैं, जब मैं आपके बीच में आया और मुझे मालूम पड़ा कि आपसे मिलने के लिए रास्ते खोद दिए गए हैं। हमने कहा जो मर्जी आए वो करो लेकिन आपके बीच में आने के लिए मैं जान की बाजी लगा के भी आपके बीच आने को तैयार हूं।’


राशिफल: जानिए, कैसा रहेगा आपका आज का दिन (14 नवंबर 2025)
कोरिया में 15 नवम्बर को मनाया जाएगा जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस
गरीबी को मात देकर आत्मनिर्भर बनी बुटकी
श्रमिकों की मुस्कान बनी मिनीमाता महतारी जतन योजना
किसानों के लिए सम्मान और समृद्धि का प्रतीक बनी भावान्तर योजना : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
शिक्षा और सड़क से खुलेगा विकास का रास्ता
कांगेर घाटी में 5 से 7 दिसंबर तक होगा बटरफ्लाई मीट
राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान विभाग के अधिकारीयों/ कर्मचारियों की की गई एन सी डी स्क्रीनिंग
स्पेस टेक पॉलिसी-2025 शीघ्र होगी लागू मध्यप्रदेश भरेगा नई उड़ान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
रवांडा प्रतिनिधिमंडल ने किया कैलाशनाथ काटजू चिकित्सालय भोपाल का भ्रमण