पीडब्ल्यूडी इंजीनियर को मिला काम का ईनाम, हुए सम्मानित

सीहोर-रेहटी। लोक निर्माण विभाग में पदस्थ उपयंत्री शंकरलाल रोहतास को उनके द्वारा किए गए कार्यों का ईनाम दिया गया है। जिला मुख्यालय पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, विधायक सुदेश राय, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। यहां बता दें कि उपयंत्री शंकरलाल रोहतास ने वृक्षारोपण कार्यक्रम, कोरोना काल के दौरान कोविड सेेंटर एवं कंटेंटमेंट जोन व्यवस्था को बेहतर तरीके से संभाला था। वे लोक निर्माण विभाग रेहटी में पदस्थ हैं। पिछले दिनों लोक निर्माण विभाग द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया था। इस दौरान करीब एक हजार पौधे लगाए थे। इन पौधों कोे संरक्षित करने की जिम्मेदारी भी शंकरलाल रोहतास को ही दी गई थी।
एसआई सृष्टि गुप्ता को भी मिला पुरस्कार-
थाना रेहटी में पदस्थ एसआई सृष्टि गुप्ता को भी परेड केे दौरान बेहतर प्रदर्शन करने पर तृतीय स्थान प्राप्त हुआ था। सीहोर में आयोजित मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में सृष्टि गुप्ता को भी सम्मानित किया गया। उनकी इस उपलब्धि पर एएसपी समीर यादव, एसडीओेपी बुधनी एसएस पटेल, रेहटी थाना प्रभारी अरविंद कुमरे सहित उनके अन्य साथियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी हैं। सृष्टि गुप्ता थाना रेहटी में पदस्थ हैं औैर थाने में महिला सेल की इंजार्च भी है।